IN

वॉर्डप्रेस मे लॉगिन पासवर्ड कैसे बदलें ?

wp-login-ssवॉर्डप्रेस काफी अच्छा प्लेटफॉर्म है जिसमे आप किसी भि तरह की वेबसाईट बना कर लाखों रुपये कमा सकते है । और घर बैठे ही अपने बिजनस को बढ़ा सकते हैं । खैर टाइटल name के अनुसार अपन वॉर्डप्रेस मे लॉगिन पासवर्ड को बदलना सीखेंगे ।

कैसे बदलें वॉर्डप्रेस का लॉगिन पासवर्ड

  1. पहले तो वॉर्डप्रेस मे लॉगिन करें ।
  2. अब बाएँ तरफ के मेनू से Users पर तब करके Profile मे क्लिक कर दें ।
  3. अब account management मे जा कर New password पर क्लिक कर दें ।
  4. अब नया पासवर्ड बना कर SAVE Profile बटन मे क्लिक कर के SAVE कर दें ।

तो इस तरह से आप वॉर्डप्रेस मे लॉगिन पासवर्ड को बदल सकते हैं ।